- हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का उसी हाईवे पर एनकाउंटर किया है, जहां इन लोगों ने महिला डॉक्टर से गैंगरेप किया था और उसे जलाकर मारा था.
- दरअसल पुलिस आज सबुह एक बस में इन लोगों को वारदात के रिकंस्ट्रक्शन के लिए वारदात की जगह पर ले गई थी.
- इसके बाद इन लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की.
- भाग रहे चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
- पुलिस केस की छानबीन और सबूत जुटाने के लिए वारदात की जगह पर 'वारदात कैसे घटी' या 'वारदात को कैसे अंजाम दिया गया' इसके लिए घटना का रिकंस्ट्रक्शन करती है.
- वारदात की जगह आरोपियों को भी ले जाया जाता है ताकि वह बताए कि उन्होंने वारदात को कैसे अंजाम दिया.
- पुलिस ये सब इसलिए करती है ताकि उसकी तरफ से केस मजबूत हो और वह अदालत में केस से जुड़े सभी पहलुओं को रख सके.
- आज सुबह इस एनकाउंटर के बाद पुलिस कमिश्नर ने घटना की जगह का दौरा भी किया.
" alt="" aria-hidden="true" />
तस्वीरें: जिस हाईवे पर किया था गैंगरेप और हत्या, उसी हाईवे पर ढेर हुए चारों आरोपी