- CAA को लेकर मौजपुर और जाफराबाद करावल नगर शिव विहार मुस्तफाबाद भजनपुरा में फैली हिंसा से डरे हुए लोगो मे पहुची राहत
संवादाता रवि चौहान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद इलाके में हिंसक रूप ले लिया था . सोमवार को CAA के विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान सिर में चोट लगने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी , जबकि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी झड़प के दौरान घायल हो गए. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी . कई प्रदर्शनकारी घायल हुए। थे लेकिन आज कई जगह अम्न शांति का रूप देखा गया हर जगह पेरामिल्ट्री फ़ोर्स लगी हुई है अब अगर बात करे करावल नगर ताहिर हुसेन की निगम पार्षद की तो उनके घर मे नुकीले पत्थर और तेजाब की भरी पोलोथिन मिली सबसे जायदा मात्रा मे तेजाब की कि केन ओर नुकीले पथर मिले है और ताहिर हुसेन के घर से ये पथर जो नीचे की तरफ फेके जा रहे थे उससे साफ जाहिर ही गया कि इसमें सबसे बड़ा हाथ आम आदमी पार्टी का है वैसे बता दे की आम आदमी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है ताहिर हुसेन पर 302 की धारा मैं गोकलपुरी थाने मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब दंगाईयो की बात करे तो इन दंगाइयों ने अपना निशाना शिव विहार अनिल रेस्टोरेंट ओर पास की सभी दुकानों को आग लगा दी आज जब अम्न शांति का माहौल पूरी दिल्ली मे देखा गया तो आज मुस्तफाबाद रोड पर सबसे बड़ी गुलेल देखने को मिली जो कि एक रिक्सा मैं एक लोहे की वेल्डिंग दौरा बनाई गई थी जब आज लोगो ने इस गुलेल को देखा तो आस पास के लोग ओर पुलीस प्रसाशन भी दंग रह गया
इससे साफ जाहिर होता है कि कहि न कही किसी बड़ी साजिश से इस घटना को अंजाम दिया गया
शिव विहार ओर मुस्तफाबाद ओर भागीरथी विहार में सबसे ज्यादा दंगा फसाद जैसी घटना देखने को मिली थी पास में थाना करावल नगर के होते हुए भी प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली आखिरकार पास में थाना होने के बावजूद भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दिया गया सारी दुकाने और घरों को आग के हवाले कर दिया गया आसपास के लोगों ने बताया कि रात को सोते वक्त एक डर सा महसूस होता था कहीं किसी समुदाय के लोग आकर हमला ना कर दे लेकिन लोगों ने बताया कि अब पहले से महोल अच्छा है ओर ऐसा ही बना रहे हर जगह पेरामिल्ट्री फ़ोर्स तैनात रहती है
लोगो ने जनता को दिया मेसेज हम सब आपस मे भाई है और हमे अपने भाई चारे के साथ रहना चाहिए न कि किसी के भड़काने मैं आना चाहिए लोगो ने दिल्ली वासियो से की अपील की हिंसा न फैलाई जाए
अफवाएं उड़ाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए एक ऐसा ही महोल आज भृम पूरी मैं देखने को मिला जहा कुछ दिनों पहले इसी इलाके मे गोलियों की आवाज सुनने को मिल रही थी आज पहले की तरह दुकाने भी खुली नज़र आई आज जुम्मे की नमाज पढ़कर आ रहे लोगों से पत्रकार रवि चौहान ने वार्तालाप की तो लोगों ने बताया कि हमें शांति चाहिए हमें किसी प्रकार का दंगा नहीं चाहिए हम सब आपस में भाई हैं और भाई चारे के साथ रहना चाहिए
, जाफराबाद और मौजपुर इलाके के कई घरों और वाहनों में आग लगा दी गई. चांद बाग और आसपास के इलाकों से भी हिंसा हुई. फिलहाल जाफराबाद, मौजपुर चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर में तनाव की स्थिति बन चुकी थी लेकिन अब लोग शांति का महोल पाया गया हर जगह पेरामिल्ट्री फ़ोर्स तैनात है और शासन के पूरे आदेश है शूट एंड शॉट
कैसे भड़की हिंसा?
सीएए के विरोध और समर्थन करने वाले दो समूहों के बीच सोमवार को झड़प हुई. झड़प मौजपुर इलाके में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, जहां दोनों समूह एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे. इसके बाद हिंसा बढ़ी तो लोग मौजपुर और जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर पहुंच गए.
बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर करावल नगर गोकल पूरी शिव विहार मैं अम्न शांति का महोल बना हुआ है लोगो का हर जगह यही कहना ही कि हम कोई हिंसा नही फैलने देना चाहते है हम सब भाई है हमे मिल कर ही रहना चाहिए ओर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे
भजनपुरा चाँद बाग इलाके मे भी अम्न शांति का महोल भी देखने को मिला जिस रोड पर फैले पथर के ढेर से सड़क का रंग लाल हो गया था आज वही रोड सफाई के दौरान पहले जैसी देखने को मिली और भजनपुरा पेट्रोल पंप मैं लगी आग को देखने के लिए लोगो की लगी रही कतार हर जगह पेरामिल्ट्री फ़ोर्स है तैनात है हर जगह शांति का महोल देखा गया